भारत अभी तक ब्यूरो पंजाब। पर्ल ग्रुप की जायदादेंं कब्ज़े में लेकर बेचने की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलानधोखेबाज़ कंपनी के स्वामित्व वाली जायदादेंं बेचकर लोगों को मुआवज़ा दिया जायेगाधोखाधड़ी करने वाली अन्य कंपनियों को सबक सिखाने के लिए पर्ल कंपनी विरुद्ध मिसाली कार्रवाई की जायेगीचंडीगढ़, 29 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि सूबा सरकार ने पर्ल ग्रुप की मालकी वाली जायदादेंं ज़ब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिससे इसको बेचकर लोगों को मुआवज़ा दिया जा सके।इस संबंधी और विवरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सूबे के लोगों से लूटे गए एक-एक पैसे की वसूली करेगी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में पर्ल ग्रुप की जायदादों की पहचान की जा चुकी है और इन जायदादों को हासिल करने के लिए कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। भगवंत मान ने कहा कि माल रिकार्ड में रैड्ड ऐंटरियां की गई हैं जिससे कोई भी इस जायदाद को बेच या खरीद न सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ग्रुप ने सूबे के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है जिस करके इसको हर हाल में जवाबदेह बनाया...