भारत अभी तक ब्यूरो
शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस सेन्ट्रल वार रूम के उपाध्यक्ष इंजीनियर हरी कृष्ण हिमराल को अपने पद के साथ साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के भावनात्मक फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए यह उद्गगार प्रदेश कांग्रेस सेन्ट्रल वार रूम को-ओरडीनेटर व मीडिया को-ओरडीनेटर डाक्टर दिनेश कुमार ने व्यक्त किए है। उन्होंने कहा कि हरी कृष्ण हिमराल मधुर व मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व है और कांग्रेस संगठन के लिए कृतसंकल्प है इसलिए सभी कांग्रेस समन्वयक वार रूम उनसे अनुरोध करते है कि वह संगठन हित मे अपना इस्तीफा वापस ले व 10 जुलाई को प्रदेश मे तीन विधान सभा हमीरपुर, देहरा व नालागढ की सीटों पर उपचुनाव होने हैउस पर संयुक्त रूप से फोक्स करे ।उन्होने कहा कि हम सब कांग्रेस जनों को प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति प्रतिभा सिंह की अगुवाई मे इन तीनों उपचुनाव को जीतने के लिए एकजुट होकर मेहनत करनी है, ओर इस सम्बन्ध मे सभी वार रूम सम्बन्धित सदस्यो की शीघ्र बैठक कर सभी को समय रहते चुनाव दायित्व सौंपते हुए बूथ स्तर पर आम जनता को भारतीय जनता पार्टी के कुचक्र के प्रति जागरूक करना है कि किस प्रकार पांच साल के लिए चुनी गई कांग्रेस सरकार को मात्र चौदह महीने मे ही कमजोर करने की विपक्ष की साजिश एक नकारात्मक सोच का परिणाम है जिसके अंतर्गत तीनों आजाद चुने गए विधायकों ने विधान सभा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सता लोलुपता का उदाहरण बन बेबजह प्रदेश सरकार पर लगभग 30 करोड रूपए के उपचुनाव खर्चे का बोझ डाल देना विकासात्मक कार्यो को प्रभावित करना है अतः तीनो विधान सभा की प्रबुद्ध मतदाता इन उपचुनाव में प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू के हाथ मजबूत कर कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाऐ ताकि भविष्य मे दलबदल की राजनीति पर विराम लगे