दिल्ली देश राजनीति शिक्षा संस्कृति हिमाचल

पांच लाख नौकरी के वायदे से भी कांग्रेस का यू टर्न : नेहरिया

विशाल नेहरिया
साल भर से नौकरी का इन्तजार कर रहे बेरोजगारों से धोखा, मोदी है तो मुमकिन है, बाकियों के बस से बाहर

भारत अभी तक ब्यूरो

धर्मशाला! पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने कहा कि विकास की बात हो या फिर रोजगार की, मोदी है तो मुमकिन है। बाकियों के बस से बाहर है। इसका प्रमाण है कि बेरोजगारों से पांच साल में पांच लाख नौकरी का वायदा करके सत्ता में आई कांग्रेस अब इस वायदे से भी यू टर्न ले रही है।
एक साल में कांग्रेस ने प्रदेश में कोई नई भर्ती नहीं की है, जबकि कांग्रेस ने चुनावों के समय वायदा किया था कि पांच साल में पांच लाख नौकरी सरकार देगी, पहली ही मन्त्रीमंडल की बैठक में एक लाख नौकरी की घोषणा की थी, जबकि अब पांच साल में एक लाख नौकरी की बात कर रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारों का मुर्ख बनाया है। बेरोजगार जीओए आईटी भर्ती उम्मीदवार धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही। कांग्रेस ने जो ततपरता अपने चहेतों को सरकार में एडजस्ट करने में दिखाई थी, वैसी ही ततपरता भर्ती आयोग को बनाने में दिखानी चाहिये थी, जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता। लेकिन एक साल से चयन आयोग कार्य नहीं कर रहा है।
देश के विकास और बेरोजगारों के लिये रोजगार प्रदान करने में केंद्र की मोदी सरकार ने जो कहा वो कर के दिखाया है। देश के साथ हिमाचल में भी नए आयाम स्थापित किये गये हैं। अटल टनल, एम्स, आईआईएम, मेडिकल इंस्टिट्यूट सहित फोर लेन का जाल हिमाचल में बिछ रहा है, जिसका हिमाचल आजादी के बाद से इन्तजार कर रहा था।

Related posts

Myanmar to host tourism expo at the end of 2018

admin

विधानसभा क्षेत्र की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता – मुकेश अग्निहोत्री

Bharat Kumar

चीन के युद्ध के 50~60 साल बाद भी पूर्व कांग्रेस सरकारों ने बॉर्डर नेटवर्क को सुधरे नहीं किया : अग्निहोत्री

Bharat Kumar

Leave a Comment