भारत अभी तक ब्यूरो
चंडीगढ़, 21 फरवरी
पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज खनौरी बार्डर पर आंदोलनकारी किसानों के खि़लाफ़ हरियाणा पुलिस की कथित बेरहम कार्यवाही में एक नौजवान किसान की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और पुलिस कार्यवाही की सख़्त निंदा की है। स. खुड्डियां ने कहा कि अपने ही नागरिकों के विरुद्ध ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती और उन्होंने इस जुल्म को रोकने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत दख़ल देने के लिए अपील की है।
कृषि मंत्री ने अपील की कि केंद्र सरकार को तुरंत आगे आना चाहिए और हमारे ‘अन्नदाता’ के विरुद्ध हरियाणा पुलिस के बेरहमी वाले व्यवहार को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मुल्क के किसान अपनी माँगों के लिए शांतिपूर्वक ढंग से संघर्ष कर रहे हैं और हरियाणा की तरफ से उनके साथ किया जा रहा सलूक अति-निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि अपनी जायज़ माँगों के लिए शांतिपूर्वक तरीके से आवाज़ उठा रहे यह किसान सम्मान और सुरक्षा के हकदार हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रीय देश के निवासी होने के नाते, किसानों के साथ इस तरह का बेरहमी वाला व्यवहार नहीं करना चाहिए।
स. खुड्डियां ने कहा कि केंद्र सरकार के दोहरे मापदंड स्थिति को और ख़राब कर रहे हैं। एक तरफ़ जहाँ केंद्रीय कृषि मंत्री आंदोलनकारी किसानों को बातचीत का न्योता दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की तरफ से पुलिस फोर्स के द्वारा किसानों को निशाना बनाया जा रहा है। यह मनमाना विरोधी दृष्टिकोण इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत के बाद आई शांति के लिए ख़तरा पैदा कर सकती है और लोकतंत्र में मिलकर बैठ कर मसले का हल निकालने की भावना को कमज़ोर करती है।
स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने ज़िला बठिंडा के मृतक किसान शुभकरन सिंह के परिवार के साथ हमदर्दी का प्रगटावा करते हुये पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने का वायदा किया। स. खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और राज्य प्रशासन किसानों की भलाई के लिए दृढ़ वचनबद्ध है और यह हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।