भारत अभी तक ब्यूरो
शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर 14 फरवरी, 2024 से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने का सुझाव भी दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।