शिमला। राजधानी शिमला स्थित अलख प्रकाश गोयल शिमला विश्वविद्यालय ने फ्यूचर स्किल आधारित, नौकरी उन्मुख डिग्री लॉन्च करने के लिए कॉलेज देखो एश्योर्ड के साथ साझेदारी की है। कॉलेज देखो और विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिमला के छात्रों को उनके डिग्री पूरा करने के बाद उज्जवल करियर बनाने में सक्षम बनाना है।कॉलेज देखो के साथ साझेदारी करके अलख प्रकाश गोयल शिमला विश्वविद्यालय छात्रों को उद्योग से संबंधित शिक्षा,1250 से अधिक इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और 500 से ज्यादा कॉर्पोरेट्स जो लाइव इंडस्ट्री प्रोजेक्ट प्रदान कर रहे हैं,इसकी सुविधा प्रदान करेंगे।इसके साथ उन्हें सीवी तैयार करने,कम्युनिकेशन स्किल सुधारने,एक्स्ट्रा सर्टिफिकेट और इंटरव्यू की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेष ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी
इन फ्यूचर रेडी स्किल्स से छात्र देश और विश्व स्तर पर बेहतर करियर के अवसरों का लाभ उठाने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होंगे।छात्र विश्वविद्यालय से बी टेक, बी बी ऐ, एम् बी ऐ , बी सी ऐ और एम् सी ऐ जैसी अधिक मांग वाली डिग्रियां हासिल कर सकेंगे।नौकरी के लिए आवश्यक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज देखो ने अपनी एश्योर्ड पेशकश के तहत छात्रों को लाइव इंडस्ट्री प्रोजेक्ट,इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्राप्त करने में सहायता करने के लिए 500 से अधिक कॉर्पोरेट्स के साथ साझेदारी की है।
कॉलेज देखो के सीईओ और सह संस्थापक रुचिर अरोड़ा ने कहा कि हमें अलख प्रकाश गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करने और छात्रों को एक जरिया प्रदान करने में उत्सुकता हो रही है जो शिक्षा और रोजगार के बीच के संबंध बनाता है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फ्यूचर रेडी स्किल में कुशल बनाना है जिससे वे श्रेष्ठ पेशेवर बन सकें। इन महत्वपूर्ण स्किल को हासिल करके स्नातक स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने और अपने संबंधित उद्योगों में बेहतर करियर बनाने तथा निरंतर तरक्की करते रहने के लिए तैयार होंगे। कॉलेज देखो भारत की सबसे बड़ी कॉलेज एनरोलमेंट और शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म है।