भारत अभी तक ब्यूरो नई दिल्ली
अमेरिका और कनाडा के चोटी के ऍन आर आई उद्योगपति प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी के निमन्त्रण पर अगले माह जुलाई में भारत का दौरा करेंगे जिसमे पंजाब में औद्यौगिक विकास , रोजगार और आर्थिक संसाधनों के अधिकतम दोहन के लिए केन्द्र सरकार से गहन बिचार बिमर्श किया जायेगा /
इस बर्ष इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से नबाजे गए अमेरिकी खरबपति दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया की प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जो बाइडन द्वारा आयोजित राजकीय भोज में उन्हें भारत में निबेश के लिए सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए अनुरोध किया था तथा उनके अनुरोध के बाद उन्होंने अमेरिका और कनाडा के बिज़नेस लीडर्स को भारत में निबेश के लिए आमन्त्रित किया है जिसके सकारत्मक परिणामों के अनुरूप दोनों देशो के लगभग 10 बड़े औद्योगिक घरानों ने पंजाब में कृषि , ऊर्जा , ढांचागत बिकास , परिवहन आदि क्षेत्रों में निबेश में रूचि जाहिर की है तथा इन निबेश की सम्भाबनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए चोटी के बिज़नेस लीडर्स जुलाई माह में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से नई दिल्ली में बिस्तृत चर्चा करेंगे /
दर्शन सिंह धालीवाल जोकि अमेरिका के 11 राज्यों में लगभग 1000 गैस स्टेशन चलाते हैं ने बताया की
ऍन आर आई पंजाबी उद्योगपति प्रधान मन्त्री से सिखों के बिभिन्न मुद्दों पर भी बात करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है की मोदी जी के शासन काल में सिखों के लम्बे समय से लम्बित मुद्दों का सकारात्मक हल निकल सकता है क्योंकि प्रधान मन्त्री सिक्खों के प्रति बिशेष लगाब रखते हैं /
उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा स्वर्ण मन्दिर से गुरबाणी के प्रसारण के बारे में एस जी पी सी एक्ट में किये गए बदलाब को सिक्खों के धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप करार देते हुए बताया की सरकार को इस तरह के कार्यों से बचना चाहिए / उन्होंने कहा की इस एक्ट के बदलाब से बिदेशों में बसे सिक्खों को कोई फायदा नहीं होगा इस तरह का प्रचार बिलकुल गलत किया जा रहा है /
उन्होंने पंजाब में एक परिपक़्व और अनुभबी मुख्यमंत्री की जरूरत पर जोर देते हुए कहा की बर्तमान पंजाब सरकार के अनेक बिधायक ,मन्त्री ही करप्सन में लिप्त पाए जा रहे है जिससे राज्य की छबि खराब हो रही है
प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी , पंजाबी खरबपति दर्शन सिंह धालीवाल और उनकी पत्नी डेबरा धालीवाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित राजकीय भोज के दौरान
२–अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हेर्रिस पंजाबी खरबपति दर्शन सिंह धालीवाल और उनकी पत्नी डेबरा धालीवाल से राजकीय भोज के दौरान