सामान्य पर्यवेक्षक ने की ऊना, रोपड़ व होशियारपुर के डीसी व एसपी से ऑनलाइन बैठक

भारत अभी तक ब्यूरो

ऊना। लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए शनिवार को चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम लाल पुुनिया ने ज़िला ऊना, पंजाब राज्य के ज़िला रोपड़ तथा होशियारपुर के डीसी और एसपी के साथ ऑनलाइन बैठक की तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि ज़िला की सीमाओं पर स्थित नाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और किसी भी संदेहास्पद व असामान्य स्थिति व गतिविधि बारे आपसी समन्वय स्थापित कर तुरन्त सूचनाएं सांझी की जाएं ताकि अधीनस्थ ज़िला अधिकारी आवश्यक कार्रवाई कर सके।


पुनिया ने कहा कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सजग रहते हुए तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए अब एक सप्ताह का समय शेष है, ऐसे में राज्य की सीमाआंे पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। नाकों पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मुस्तैदी से प्रत्येक आवाजाही पर निगरानी रखने के निर्देश दें। उन्होंने ज़िला अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक निरंतर एक-दूसरे से सम्पर्क में रहें ताकि किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि पर तुरन्त कार्रवाई की जा सके। औचक निरीक्षणों की संख्या मंे भी वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि बिना जरूरी दस्तावेज़ों के शराब, नकदी, बहुमूल्य धातुएं इत्यादि लेकर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।  

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *