राजनीति शिक्षा संस्कृति हिमाचल

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक भोटा को मिला नया भवन, कुलदीप सिंह पठानिया ने किया उदघाटनअधिकारियों से की बैंकिंग योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की अपील


भारत अभी तक ब्यूरो

हमीरपुर। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की भोटा शाखा को अब नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। बुधवार को बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस नए परिसर का शुभारंभ किया।
   इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि नए परिसर में यह शाखा बेहतर ढंग से कार्य कर सकेगी तथा लोगों को अच्छी सेवाएं प्रदान करके बैंक के कारोबार में वृद्धि करेगी।
 उन्होंने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में पिछले एक वर्ष के दौरान कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इससे बैंक के कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी लाभान्वित किया गया है और उनके वेतन-भत्तों से संबंधित कई मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया गया है।
 कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि बैंक के क्षेत्राधिकार के साथ लगते अन्य जिलों के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के नियम आड़े आ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने शिमला में व्यक्तिगत रूप से नाबार्ड के उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि इस दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा इनके सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे आम लोगों तक बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करें तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न सब्सिडी योजनाओं के लाभार्थियों एवं आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण मंजूर करें।

Related posts

नेपाल के जनकपुर धाम में हिमाचल प्रदेश के चार साहित्यकार सम्मानित

Bharat Kumar

गुरमिन्दर सिंह होंगे पंजाब के नये एडवोकेट जनरल , कैबिनेट ने लगाई मोहर 

Bharat Kumar

An entrepreneur shares 20 tips for traveling for free

admin

Leave a Comment